टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र को लेकर लोग कई दिनों से हॉस्पिटल का चक्कर लगाने को मजबूर हैं । वहीं शुक्रवार को प्रसव के लिए आई महिला रेजवी बेगम व नजमा खातून ने बताया कि मेनू के अनुरूप खाना नहीं दिया जा रहा।दिन लगभग एक बजे तक केवल चाय नसीब हुआ है। प्रसव कक्ष में बिछावन व बेड पर चादर तक की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का इसमें कोई दोष नहीं है।
इसमें भोजन , साफसफाई, एवं जनरेटर की सुविधा की जिम्मेदारी यहां के संवेदक की है। इसके लिए वो जिम्मेदार है। मैं इसके लिए अपने विभाग को पूर्व में सूचित कर अवगत करवाया है। वहीं शिशु का जन्म प्रमाण पत्र लोगों को समय पर नहीं मिल रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की दूरसंचार व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण नेटवर्क सही से नहीं मिलता है। इसी वजह से जन्म प्रमाण पत्र देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बीएसएनएल दूरसंचार विभाग जिम्मेदार है।आज नेटवर्क सही हो जाएगा तो समय से सभी को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा सकता है।

