टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान की अध्यक्षता में पंचायत के नवनिर्वाचित ,त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रशिक्षण की शुरुआत वेबकास्टिंग माध्यम से दिया गया। सभी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई ।

प्रशिक्षण में बीडीओ ने बताया कि सभी 12 पंचायत में राज्य पंचायत संसाधन के तत्वधान में पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण का शुरुआत गुरुवार को पंचायत भवनों में किया गया जिसमें उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत के मुखिया उप मुखिया सरपंच ग्राम पंचायत के सदस्य वार्ड सदस्य एवं पंचायत स्तरीय कर्मी पंचायत भवन में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया।

