अररिया : गोरखपुर से सिलीगुड़ी बनने वाले एक्सप्रेस वे की कवायद हुई तेज, विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा, दिल्ली आना जाना होगा आसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होकर सिलीगुड़ी तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे की कवायद तेज हो गई है. यह एक्सप्रेस वे फारबिसगंज के मटियारी से हो कर गुजरने की बात कही जा रही है. इस को लेकर कई जगहों पर पिलर लगाया गया है. इस एक्सप्रेस वे को लेकर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी ने विधानसभा में सवाल उठाया था. इस एक्सप्रेस वे को अररिया जिला के फारबिसगंज से गुजारा जाए. विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया की इस सड़क के बनने से पूर्वांचल और बिहार से सिलीगुड़ी जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.

गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होकर सिलीगुड़ी तक करीब 416 किमी लंबाई में बनने वाला एक्सप्रेस-वे बिहार के नौ जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. साथ ही इससे उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी. इसमें छह और आठ लेन होंगे और एक्सप्रेस-वे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा. इसका डीपीआर बन चुका है, बहुत जल्द एनएचएआइ से इसे मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी.

भारतमाला परियोजना में दूसरे चरण के तहत बनने वाले इस सड़क का निर्माण 2025 तक पूरा करने की समय सीमा है. इस सड़क का डीपीआर मेसर्स एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ने तैयार किया है. इसमें किसी पुरानी सड़क को शामिल करने की योजना नहीं है.

आबादी से हटकर इस सड़क का निर्माण होगा ताकि जमीन अधिग्रहण में अधिक समस्या नहीं हो.उन्होंने कहा गोरखपुर से सिलीगुड़ी के लिए फिलहाल फोरलेन एनएच-27 है, लेकिन इस पर गाड़ियों के आवागमन का दबाव अधिक होने से तेज रफ्तार से चलना संभव नहीं है. ऐसे में गोरखपुर से सिलीगुड़ी जाने में करीब 12-13 घंटे लग जाते हैं. वहीं, नया एक्सप्रेस-वे बनने से गोरखपुर से सिलीगुड़ी की दूरी करीब 600 किमी घट जायेगी और समय में भी करीब छह घंटे कमी आने की संभावना है.

इस एक्सप्रेस-वे का गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे सहित अन्य सड़कों से भी जुड़ाव होगा. इस तरह सिलीगुड़ी से उतर प्रदेश, बिहार के प्रमुख शहरों के साथ ही दिल्ली आना-जाना भी आसान होगा. अररिया, फारबिसगंज में केन्द्र सरकार द्वारा विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं.

अररिया : गोरखपुर से सिलीगुड़ी बनने वाले एक्सप्रेस वे की कवायद हुई तेज, विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा, दिल्ली आना जाना होगा आसान