नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी की ओर से कराटे चैंपियन अन्नू सिंह को सम्मानित किया गया। हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि चुनावी प्रचार के बीच हमलोग इतने व्यस्त हैं फिर भी अन्नू को सम्मानित करने से हम अपने आप को रोक नहीं पाए। साथ ही बागडोगरा बालिका विद्यालय की उच्च माध्यमिक टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रैया सरकार ने बताया कि वो तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठों का आभार व्यक्त करती हैं । वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शालीनी शर्मा ने बताया कि इस सम्मान के लिए वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं । हिंदी प्रकोष्ठ के सदस्य मुकेश सिंह ने बताया कि महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से अब पिछे नही है। अगर कभी भी अन्नू को किसी भी प्रकार की जरूरत हुई तो तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ हमेशा उनके साथ है। दिपाली दास ने बताया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पिछे नहीं है।
दिपाली दास ने बताया कि अन्नू जैसी लड़कियां हमारे हमारे समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। इस मौके अंबुज कुमार राय के साथ तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के तमाम सदस्य कमलेश दुबे, मुकेश सिंह, भरत राय,मनोहर अग्रवाल के अलावा तृणमूल कांग्रेस पंचायत प्रत्याशी संजीत महतो उर्फ गुड्डू के साथ दिपाली दास ,उत्तम कुंडू के अलावा सोयब अली,नजराउल,एवं शुभ माया सूर्य नारायण के शिक्षक सहीम मियां ,जागृति क्लब के सचिव भरत राय, तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष नजरूल इस्लाम व उत्तम कुंडू सहित अन्य मौजूद थे।