पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत चार युवकों को किया गिरफ्तार ,स्मैक बरामद

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस का नशे के सौदागरों के साथ साथ नशेड़ियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई कारवाई के दौरान चार युवक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार पानीबाग वार्ड नंबर चार निवासी मो.सलीम पिता उस्मान, शहबाज आलम पिता फारूक आलम, फरिंगगोड़ा निवासी फैज आलम पिता शमशुल होदा और टेउसा निवासी फागु चौहान पिता नारायण चौहान के पास से स्मैक भी बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई