अप और डाउन लाइन पर परिचालन हुआ बाधित
यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर दिखे भयभीत
किशनगंज /सागर चन्द्रा
नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में किशनगंज में जुलूस निकाला गया। सुभाषपल्ली अंजुमन इस्लामिया से निकली जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए डीएम कार्यालय पहुची और राष्ट्रपति के नाम का पत्र जिलापदाधिकारी को सौपा । लेकिन इस बीच जुलूस में शामिल हुड़दंगियों ने बस स्टैंड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन को जाम कर दिया।

घटना के बाद अप और डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस दौरान 15629 अप तांब्रम नागांव एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक आउटर सिग्नल पर ही रूकी रही। जबकि अप लाइन पर आ रही स्टोन चिप्स लदी एक मालगाड़ी को हटवार स्टेशन पर और डाउन लाइन पर आ रही एक अन्य मालगाड़ी को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।
आनन फानन में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में आरपीएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए।लेकिन जीआरपी अधिकारी और जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर उन्हें रेलवे लाइन से हटाकर आवागमन पुनः बहाल करा दिया।इस बीच यात्री भयभीत दिखे ।यात्रियों को पहले तो समझ में ही नही आया की क्यों ट्रेन रुकी है लेकिन बाद में जब उन्हें समझ में आया सभी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे।






























