किशनगंज :नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर किया दर्ज ,आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सुभाषपल्ली स्थित डीएस नर्सिंग होम में तैनात नर्स की संदेहास्पद मौत मामले में मृतका के भाई मोहकीन की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि शदफ बेगम की मौत के कारणों का खुलासा हो सके। इसके साथ ही पुलिस मामले के सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर रही है।

पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार पिता की मौत के बाद शदफ ने बीए की पढ़ाई पूरी की और परिवार का खर्च चलाने के लिए सुभाषपल्ली स्थित डीएस नर्सिंग होम में नर्स सहायिका का काम कर रही थी। लेकिन नर्सिंग होम में तैनात मैनेजर समीरूद्दीन, रंजना सिंह, रून्नी कुमारी, नवीन, विवेक दास, मुंतजिर उसे अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे। जिसकी शिकायत उसने कई बार चिकित्सकों से की थी।

इस बीच गत मंगलवार सुबह अचानक समीरूद्दीन ने फोन कर जानकारी दी कि उसने शदफ की हत्या कर दी है। घटना के बाद जब परिजन नर्सिंग होम पहुंचे तो शदफ को मृत पाया। बिस्तर पर तकिया, कंबल आदि सलीके से रखा था। जबकि शव को बेडशीट से ढ़ंक दिया गया था। पंखे से लगभग दो फुट का दुपट्टे का टुकड़ा लटक रहा था। शव के टुड्ढी पर अंगुलियों के निशान साफ दिख रहे थे। घटना के बाद परिजनों ने समीरूद्दीन की तलाश की लेकिन वह फरार हो गया था। नर्सिंग होम का सीसीटीवी कैमरा भी खोल दिया गया था। जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि शदफ की हत्या की गई है।

किशनगंज :नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर किया दर्ज ,आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस