बैठक में बिहार एवं अन्य राज्यों से पहुंचे पार्टी के नेता
सीमांचल और कोसी में पार्टी के विस्तार पर हुई चर्चा
पार्टी का बहुत कम समय में पूरे प्रदेश में विस्तार हुआ :राष्ट्रीय अध्यक्ष
आगामी चुनाव में पार्टी उतारेगी अपना उम्मीदवार:दानिश रिजवान
किशनगंज /राजेश दुबे
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा “सेकुलर” की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई ।शहर के दफ्तरी पैलेस होटल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन सहित अन्य नेताओ द्वारा बैठक का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एव राष्ट्रगान से किया गया।बैठक में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन,विधायक ज्योति मांझी,राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी सहित तमाम नेता शामिल हुए।बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव,संगठन विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर नेताओ द्वारा चर्चा की गई ।पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की इससे पूर्व बाल्मिकी नगर में राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई थी और इस बार इस पिछड़े जिले में बैठक की जा रही है ।इस क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद प्रस्ताव पारित किया जायेगा और प्रस्ताव को सीएम नीतीश कुमार एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजकर समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी।उन्होंने कहा की बिहार में चारों तरफ घूमघूमकर हम लोगो से बात कर रहे है और उनकी समस्याएं और मुद्दों को जान रहे है।कार्यकारिणी की बैठक के माध्यम से समस्याओं पर चर्चा करते हुए उस पर प्रस्ताव लेंगे और पार्टी प्रस्ताव में शामिल करेंगे और उन समस्याओं के निराकरण के लिए बिहार सरकार के पास भेजेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संघठन के विस्तार के लिए काम हो रहे है।
बिहार सरकार में मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पार्टी का बहुत कम समय में पूरे प्रदेश में विस्तार हुआ है।उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के विस्तार और मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक रूप से कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचारविमर्श कर कई निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव लिए गए है उसपर आगे अमल किया जाएगा।
जबकि पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि हम यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे है और आगामी चुनाव में हम यहां अपना उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा कि सीमांचल के किशनगंज में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।हम किशनगंज में बैठक के माध्यम से उन लोगो को संदेश है जो किशनगंज को लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. वो लोग कहते है यहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी रहते है. हमने यहां से मेसेज दिया है की ऐसा नहीं है और किशनगंज भी बिहार का अभिन्न अंग है जिसके ऊपर कोई सियासत बर्दाश्त नहीं करेंगे।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की बैठक में देश के अन्य राज्यों से भी पार्टी पदाधिकारी पहुंचे है और डॉ संतोष कुमार सुमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यह बैठक आयोजित की जा रही है।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में पार्टी के विस्तार के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।बैठक में शामिल नेताओ का जिलाध्यक्ष डॉ. शाहजहां,व्यवसाई राजकरण दफ्तरी ने बुके देकर स्वागत किया।
