किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बिजली की बदहाल अवस्था के कारण लोग अंधेरे में ही रहने को मजबुर है। शुक्रवार की शाम से ही बिजली इलाके से गायब है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से इलाके में लोगों को मोबाइल चार्जिंग, छात्र छात्राओं की पढ़ाई व रौशनी की समस्या,अन्य जरुरी कार्य आदि को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है।
बिजली विभाग के अधिकारी ने बातचीत में बताया कि बारिश की वजह से 33 केभी लाईन नही मिल पा रहा है और टेढ़ागाछ में जम्फर टुट जाने से बिजली बाधित है। बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही के कारण अक्सर लोगों मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बिजली विभाग द्वारा अक्सर घटिया किस्म के उपकरणों का प्रयोग किया जाता है जिससे कभी पोल उखड़ जाते है तो कभी तार टूटने जैसी घटना हो जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि विभाग की लापरवाही के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कदम उठाया जाए। वही ग्रामीणों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात कही है।

