किशनगंज/सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस नशे के सौदागरों के साथ साथ नशेड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। शुक्रवार रात भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टैंड के निकट की गई कारवाई के दौरान चार युवकों को स्मैक और गांजा की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।
हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही कई अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी मुकेश चौहान पिता बैजू चौहान और सूरज साह पिता श्रीप्रसाद साह फरिंगगोड़ा निवासी है। जबकि राजा पिता मो.चांद चुड़ीपट्टी और नसीम अख्तर पिता मसलेउद्दीन नटुआपाड़ा बहादुरगंज निवासी बताया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 पुड़िया स्मैक के साथ साथ 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी इनामुल हक मेगनू के नशा मुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि कुछ युवक बस स्टैंड ओवर ब्रिज के पास नशे का सेवन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 206/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

