कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
आपस में भिड़े ई रिक्शा चालक घटना के बाद थाने पहुचे ई रिक्शा चालक,लगाई पुलिस से कार्रवाई की गुहार शनिवार को शहर के रणविजय चौक पर सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा और ऑटो के चालक आपस में भीड़ गये.इस दौरान सिवों गांव के रहनेवाले ऑटो चालक ने डंडे से प्रहार कर एक ई रिक्शा चालक का सिर फोड़ दिया.डंडे के प्रहार से घायल हुए ई रिक्शा चालक पड़ौती गांव निवासी अश्वथामा शर्मा का बेटा घनश्याम शर्मा बताया जाता है.जिसे ईलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.घटना के बाद काफी संख्या में ई रिक्शा चालक मारपीट करने वाले ऑटो चालक पर कार्रवाई को लेकर सदर थाने पहुचे.जहां चालकों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.
ई रिक्शा चालकों के साथ पहुचे घायल ई रिक्शा चालक के पिता ने बताया कि उनका बेटा शनिवार को 12 बजे अखलासपुर बस स्टैंड से सवारी लेकर रणविजय चौक गया हुआ था.इसी दौरान वहां पहले से मौजूद सिवों गांव के रहनेवाला एक ऑटो चालक सवारी बैठाने को लेकर उलझ पड़ा और उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया.डंडा चलाने से उसके बेटे का सिर फट गया और बुरी तरह से घायल हो गया.उसने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.इधर, चालक के साथ मारपीट करने के मामले में सदर थाने पहुचे ई रिक्शा चालकों का कहना था कि अक्सर सवारी बैठाने और उतारने को लेकर ऑटो चालक उनलोगों के साथ विवाद करते रहते है.कुछ दिन पहले भी ई रिक्शा और ऑटो चालकों के बीच झगड़ा हुआ था और मारपीट हो गयी थी।