पुलिस ने हिंसा को लेकर तीन एफआईआर किया दर्ज
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को किया गया तैनात
देश /एजेंसी
कानपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद आज शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह का उपद्रव न हो ।पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने मीडिया को बताया की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है एव सभी पुलिस जवानों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।वही पुलिस द्वारा आज फ्लेग मार्च की भी तैयारी की जा रही है ।बेकनगंज इलाके में पुलिस अलर्ट है । पुलिस पीएफआई एवं अन्य संगठनों के साजिश की जांच कर रही है।वही उन्होंने कहा की वर्तमान में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है ।गौरतलब हो की शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाले गए जुलुश में शामिल लोगो द्वारा जमकर पत्थर बाजी की गई थी जिसमें कई स्थानीय दुकानदारों के अलावा पुलिस बल के जवान भी घायल हो गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए करीब दो दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है ।श्री मीना ने एक न्यूज एजेंसी को बताया की जल्द ही सभी साजिशकर्ता और मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री मीना ने कहा इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी। श्री मीना ने कहा की एनएसए के तहत कार्रवाई होगी ।मालूम हो कि पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 36 नामजद जबकि हजार के लगभग अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।वही दो दर्जन से अधिक की गिरफ्तारी हुई है और कई संदिग्धों को उठाया गया है।हिंसा ग्रस्त इलाके की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।