अररिया /अरुण कुमार
राष्ट्रीय जनता दल अररिया के जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा 5 जून को बापू सभागार पटना में आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन का प्रतिनिधि सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा , जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिशा निर्देशानुसार अररिया राजद का कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता का एक टीम बापू सभागार पटना में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान के नेतृत्व में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शनिवार 4 जून को शाम में पटना के लिए प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम की तैयारी में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव व सभी प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष जोर शोर से लगे हुए हैं।