कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
इंटर में एक विषय के रूप में छात्र व्यवसायिक कोर्स की पढ़ाई करेंगे। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।बता दें कि इंटर में सभी छात्रों को व्यवसायिक कोर्स की पढ़ाई करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है सत्र 2022 -24 से इसकी शुरुआत करने का निर्णय हो चुका है। हालांकि अब तक इस पर अमल शुरू होता नहीं दिख रहा है। कक्षा नौवीं और दसवीं में एक विषय के रूप में छात्र-छात्राएं व्यवसायिक कोर्स की पढ़ाई करेंगे।
इस सत्र से ही इसे अनिवार्य कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने इस बारे में निर्देश दिए हैं।इसी सत्र से इसे इंटर स्तरीय स्कूल में लागू किया जाएगा।सभी स्कूलों को किसी ना किसी ट्रेड से जोड़ने की तैयारी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने व्यवसायिक कोर्स की सूची जारी करते हुए जिले में इसे लागू करने का निर्देश दिया है। जारी पत्र के अनुसार जॉब ट्रेड के अनुसार जिले के लिए अलग-अलग कोर्स का चयन किया जाना है। को काल में जॉब की स्थिति और युवाओं के तनाव को देखते हुए इंटर से ही छात्रों को किसी न किसी व्यवसायिक के कोर्स से जोड़ने की पहल की गई है। बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में ऑटोमोबाइल एवं सुरक्षा ट्रेड की पढ़ाई होगी। विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इसके लिए स्कूलों की सूची भी जारी की गई है।