कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भभुआ लड़की के भगाने और मुंबई ले जाकर बेच देने के मामले में सदर थाने की पुलिस ने चैनपुर थानाक्षेत्र के बढ़ौना गांव के रहनेवाले आरोपियों के घर हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार चस्पा करने पहुचे सदर थाने के एसआई संजय कुमार ने बताया कि,बढ़ौना गांव निवासी कृपाल जायसवाल और उसकी पत्नी संध्या देवी पर खनाव गांव की एक लड़की का जबरन अपहरण कर उसे मुंबई में बेच देने का आरोप था.
इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोर्ट परिवाद दायर किया गया था.इसी मामले में शुक्रवार को आरोपित के घर पर हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया गया है. तय समय से आरोपी हाजिर नही होते है तो आगे कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।
Post Views: 156