डीएम की अध्यक्षता में श्रम उन्मूलन हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, जागरूकता रथ किया गया रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवादाता

शुक्रवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक, किशनगंज को बाल श्रम विमुक्ति हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए और प्रतिमाह किए गए कार्य का उप विकास आयुक्त, किशनगंज के माध्यम से प्रतिवेदन देने का निदेेश जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक को दिया गयाl बैठक मे जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक को पूर्व विमुक्त सभी बाल श्रमिको की सूची, बाल श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जाने संबंधी और किन योजनाओं का लाभ दिया जाना है, के अनुपालन का संपूर्ण प्रतिवेदन अविलंभ उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।






बैठक के पश्चात बाल श्रम उन्मूलन हेतु जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर ज़िला पदाधिकारी के द्वारा रवाना किया गया। इसका उद्देश्य आम जनों के बीच बाल श्रम उन्मूलन के संबंध में जागरूकता फैलाना है। जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत 1 से 12 जून तक आमजनों को बाल श्रम नहीं कराने को प्रेरित करने के साथ ही सभी संबंधित से शपथ पत्र भी प्राप्त किया जाएगा। साथ ही बाल श्रम को चिन्हित कराने और विमुक्ति करने की कारवाई भी की जायगी।






डीएम की अध्यक्षता में श्रम उन्मूलन हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, जागरूकता रथ किया गया रवाना