अररिया /अरुण कुमार
लोक शिकायत निवारण कोर्ट के आदेश के बावजूद फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा टैक्स रसीद नही काटने का मामला प्रकाश में आया है ।सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर राय ने कहा कि जब लोक शिकायत निवारण से 2020-21 का टैक्स सभी मापदंड पुरा कर सहानी बेगम को काटने का आदेश नगर परिषद् को दिया गया फिर नप प्रशासन के द्वारा टैक्स काटने में आनाकानी क्यों की जा रही है।उन्होंने कहा कि वैसे भी नप प्रशासन फारबिसगंज हमेशा विवादों में घिरी रहती है।श्री राय ने कहा की कई दुकानदारों की यह शिकायत है कि टैक्स दारोगा द्वारा आफलाईन व आनलाईन टैक्स मे भारी हेरा फेरी किया जाता जो बात किसी से छुपी नहीं है।

श्री राय ने कहा गुमटी नंबर 315 की मालकिन को कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है की वे अपने पुत्र को उक्त गुमटी हस्तांतरित करवा सकती है लेकिन हलफनामा दाखिल कर नप के नियमानुकूल सब होना चाहिए। अब जबकि उनके द्वारा लोक शिकायत निवारण कोर्ट के आदेशानुसार सभी प्रक्रिया पुरी कर ली गई है तो फिर नप प्रशासन द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है । सहानी बेगम को बंद कमरे में मोबाइल बंद कर बैठाकर समझाने में लगी नप प्रशासन यह आसानी से समझा जा सकता है ,नप प्रशासन क्या समझा रहा है क्या मकसद है ।सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने बताया की अगर एक सप्ताह के भीतर नप प्रशासन द्वारा 2020-21 का टैक्स नहीं काटा गया और उक्त गुमटी उनके पुत्र के नाम से हस्तांतरित नहीं करवाती है तो मुख्यमंत्री सचिवालय व नगर विकास विभाग के सचिव को सभी दस्तावेज के साथ आवश्यक कानुनी कारवाई हेतु भेज दिया जाएगा।साथ हीं सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की वे खुद मुख्यमंत्री से मिलकर सारी बातों की जानकारी देंगे और सभी आवश्यक साक्ष्य भी प्रस्तुत करेंगे की कैसे लोक शिकायत निवारण कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ।