सर्पदंश की शिकार हुई महिला, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

जिले में सर्पदंश की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है ताजा मामला ठाकुरगंज प्रखंड का है ।जहां मवेशी के लिये पुआल के ढ़ेर से चारा निकालने के दौरान एक महिला सर्पदंश का शिकार हो गई।

मालूम हो कि बुधवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भोलमारा पंचायत स्थित भनकरद्वारी गांव में घटित घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। परिजनों ने आनन फानन में पीड़िता शबाना बेगम को इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियो के मैराथन प्रयास के बाद उनकी जान बच गई।









सर्पदंश की शिकार हुई महिला, अस्पताल में करवाया गया भर्ती