किशनगंज लोक सभा सीट से आगामी 2024 के चुनाव में बीजेपी उतारेगी अपना उम्मीदवार – अध्यक्ष 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

2019 में जेडीयू के खाते में गई थी सीट

किशनगंज /प्रतिनिधि 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति बैठक का बुधवार को विधिवत समापन हुआ। दूसरे दिन के कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री यथा गिरिराज सिंह, मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे रहे मौजूद रहे। प्रदेश कार्यसमिति बैठक से लौटे जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की आगामी 2024 में किशनगंज सीट से बीजेपी चुनाव लड़ेगी और जल्द ही इसके निमित विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व से तैयारियो को लेकर विभिन्न निर्देश प्रदान किए गए है ।गौरतलब हो की बीते चुनाव में किशनगंज सीट जेडीयू के खाते में गया था।






 श्री गोप ने कहा की प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के निमित्त लोकसभा की कमेटी विधानसभा की कमेटी एवं चुनाव समिति बनाने का निर्देश दिया है।वही कहा कि 14 दिवसीय सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को प्रेस वार्ता के साथ किया जाएगा। जिले में किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा ,ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा एवं कई प्रकल्पों के द्वारा  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस और जनता के बीच संपर्क अभियान चलाया जाएगा और 8 वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धि को जनता के बीच रखा जायेगा। जिसमें जीएसटी, ट्रिपल तलाक, धारा 370, नोटबंदी, राम मंदिर प्रकरण, सर्जिकल स्ट्राइक, कृषि कानून, प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय योजना जेसी उपलब्धियों को जनता के बीच रखने का काम बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे।वही उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन पूरे जोर-शोर के साथ अपनी तैयारी में लगने वाली है ।






किशनगंज लोक सभा सीट से आगामी 2024 के चुनाव में बीजेपी उतारेगी अपना उम्मीदवार – अध्यक्ष