किशनगंज / संवाददाता
बुधवार को श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टप्पु, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिघलबैंक एवं एस. एस. बी. बिहार टोला के नजदीक कनकई नदी के कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टप्पु के अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं नियमित अंतराल पर फिनाईल व ब्लीचिंग करने का निदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही मरीजों को मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
स्वास्थ्य केन्द्र पर पाया गया कि एक्स-रे कराने हेतु काफी कम संख्या में मरीज आते है। साथ ही पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन किशनगंज को निर्देशित किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दिघलबैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई एवं नियमित अंतराल पर फिनाईल व ब्लीचिंग कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।दिघलबैंक में एस. एस. बी. कैम्प बिहारी टोला के नजदीक कनकई नदी के कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया।
कार्य असंतोषजनक पाया गया। नदी के किनारे खाली जमीन पाया गया। अंचल अधिकारी, दिघलबैंक को कनकई नदी के किनारे खाली जमीन की पहचान कर यदि जमीन सरकारी है तो उसकी मापी कराकर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण के माध्यम से मिट्टी कटाई कर गर्वनडांगा पूल तक तटबंध का मरम्मति कार्य कराने हेतु निदेश दिया गया ।
इसी क्रम में अठगछिया पंचायत अन्तर्गत गोरुमाल में एवं अठगछिया पंचायत अन्तर्गत अठगछिया गाँव में कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया तथा अंचल अधिकारी, दिघलबैंक को नदी किनारे के परती जमीन सरकारी अथवा रैयती है, को चिन्हित कराकर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया तथा यदि परती जमीन सरकारी है तो नदी के किनारे-किनारे तटबंध मरम्मति का कार्य शीघ्र कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण को निदेशित किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय के साथ उप विकास आयुक्त किशनगंज, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशनगंज अंचल अधिकारी दिघलबैंक, मनरेगा के अभियंता एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

