सुनील कुमार, पिपरा, (सुपौल) :
पिपरा(सुपौल): थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 में शनिवार की सुबह चार बजे बिजली करंट लगने से 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 निवासी विरेंद्र सादा अपने घर में सोए हुए थे कि अचानक घर में चल रहे पंखा उसके ऊपर गिर गया और उन्हें बिजली करंट लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि विरेद्र सादा प्रति दिन की भांति शुक्रवार की रात खाना खाकर सो गए थे, सुबह में उनके बच्चे जब उनको जगाने के लिए गए तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है। हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, फिर ग्रामीणों द्वारा टेस्टर से स्टेन पंखा चेक करने पर उसमें करंट पाया गया। इस घटना में बीरेंद्र के शरीर कई जगहों पर जल गए थे। विरेंद्र अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चे को छोड़ गए, उनके घर में कमाने वाला सिर्फ वही था। मामले को लेकर पिपरा थाना व अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पिपरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।