किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज शहर के माधवनगर मछली मंडी में बट्टी वसूलने के दौरान बकाये रुपये की मांग करने पर दुकानदारों ने संवेदक के भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान धारदार हथियार से वार कर दिये जाने से नवाबगंज निवासी शाहबाज खान पिता खालिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर शहबाज की जान बचाई और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घायल के फर्द बयान के आधार पर टाउन थाना में नवाबगंज निवासी मोहम्मद अंजार, राजू और आदिल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जबकि पीड़ित ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी वह माधव नगर मछली मंडी में बट्टी के पैसे वसूली करने गया था। वसूली के दौरान मोहम्मद अंजार, राजू और आदिल से बकाया रुपयों की मांग करने पर विवाद गहरा गया। इस दौरान आरोपियों ने उसपर धारदार हथियार से वार कर दिया और बट्टी के 10 हजार रुपये, मोबाइल आदि छीन कर फरार हो गया। बहरहाल पीड़ित के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।