महानंदा नदी में डूबे मृतक युवकों के परिजनों को सौंपा गया अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रूपए का चेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महानंदा नदी में डूबने से तीन युवकों की हुई थी मौत

ठाकुरगंज अंचलाधिकारी द्वारा सौंपा गया चेक

किशनगंज /रणविजय

ठाकुरगंज प्रखंड के खारुदह पंचायत स्थित भेरभेरी घाट में तीन युवकों के महानन्दा नदी में डूबकर हुई मौत के मामले में शुक्रवार को अंचल प्रशासन पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर बतौर मुआवजा अनुग्रह अनुदान राशि के तहत चार-चार लाख रुपए चेक के माध्यम से सौंपा है।इस दौरान मौके पर ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत एवम अन्य अंचलकर्मी मौजूद रहे।इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार प्राकृतिक आपदा से होने वाली मृत्यु में राज्य सरकार की ओर से मृतक के आश्रितों को चार लाख की अनुग्रह अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है।






जिसको लेकर प्रशासन ने मृतक शौकत नदीम उर्फ चांद मोहम्मद 22 वर्ष पिता साकिर,तौफीक 19 वर्ष पिता फारूक,इस्काब 16 वर्ष पिता समशुल हक ग्राम बारहमनी खारुदह में परिजनों के घर जाकर राहत राशि की चेक सौंपी। सनद रहे कि इसी सप्ताह सोमवार को खारुदह पंचायत अन्तर्गत महानन्दा नदी के भेरभेरी घाट के समीप नहाने के क्रम में तीन युवकों की मृत्यु हो गई थी,जिनकी लाश काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम के सहयोग से घटना के दूसरे दिन मंगवार को बरामद की गई थी। चेक वितरण के दौरान स्थानीय विधायक के निजी सहायक मो अहकर,मो मनोवर रिजवी, और राजद जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया साबीर आलम उपस्थित थें।






महानंदा नदी में डूबे मृतक युवकों के परिजनों को सौंपा गया अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रूपए का चेक