एसडीएम,एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर लोगो को करवाया शांत
परिजनों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
किशनगंज /सागर चन्द्रा
दो दिन से लापता अस्पताल रोड निवासी राजेश कुमार कामती उर्फ राजू कामती का क्षतविक्षत शव खरखरी के समीप नदी में नग्न अवस्था में तैरता मिला। शुक्रवार दोपहर शव बरामदगी के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के समक्ष सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। लोग अर्राबाड़ी पुलिस की कार्यप्रणाली से खासे नाराज थे। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद एकबार फिर से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने एकबार फिर से सड़क जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
स्थिति को बिगड़ता देख एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा जल्द कार्रवाई कर हत्यारे को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो गया और जाम हटाया गया। बताते चलें कि बुधवार से लापता शहर के अस्पताल रोड निवासी 55 वर्षीय राजेश कामती का शव शुक्रवार को अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र स्थित खड़खड़ी मोहंगर डोंक नदी में तैरता मिला था।
राजेश बुधवार दोपहर छत्तरगाछ पीएचसी में तैनात एक कर्मी से बकाये रुपये वसूलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन गुरुवार शाम नदी किनारे उनकी बाइक, कपड़े और कागजात लावारिस अवस्था में पड़ा मिला था। घटना के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी थी। परिजन उसकी तलाश में जुट गए। लेकिन अर्राबाड़ी पुलिस से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। शुक्रवार को शव बरामदगी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव को गहरे पानी से बाहर निकाला। लेकिन पुलिस ने एक चौकीदार के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। बताते चलें कि मृतक राजेश का अस्पताल रोड में बैंक ऑफ बड़ोदा के समीप होटल है। स्वभाव से हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राजेश सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लते थे। नतीजतन उनकी निर्मम हत्या के बाद परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोग भी शोकाकुल हैं।
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि परिजन की लिखित शिकायत पर अर्राबाड़ी ओपी में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्यारे का सुराग ढ़ूंढने में जुट गई है।