कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के मलिक सराय गांव मे अल्प संख्यक कल्याण मंत्री जमा खा के द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया गया। जो दो करोड़ 15 लाख की लागत से बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि 4 करोड़ 65 लाख की लागत से कुल 4 योजनाओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिससे जहां भूमि का जल स्तर संतुलित होगा वही पशुओं के पीने के लिए पानी भी मिलेगा।
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी। पूरा जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। सदर अस्पताल में गार्ड भर्ती घोटाले पर उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का निरीक्षण करना था लेकिन अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम हमारे विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है जिसकी तैयारी में हम लोग लगे हुए हैं। कार्यक्रम के बाद एक बार मैं वहां जाकर खुद इसके विषय में जानकारी लूंगा। गार्ड घोटाले की जो बात सामने आ रही है इस पर चर्चा होगी गलत और गलत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।