किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
जिला पदधिकारी द्वारा सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई तथा बीज वितरण कार्य ससमय सम्पन्न करने का निदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अंचलाधिकारी स्तर पर लंबित आवेदनों को सत्यापन हेतु संबंधित अंचलाअधिकारी को निर्देश दिया गया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मिट्टी नमूना संग्रहण का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने एवं अनानास के प्रोसेसिंग प्लांट हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, प्रमंडल किशनगंज को लंबित उपयोगिता अविलंब प्राप्त करने का निदेश दिया गया तथा सभी विभागों को अपने संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज, परियोजना निदेशक आत्मा किशनगंज, जिला मत्स्य पदाधिकारी किशनगंज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी किशनगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज, जिला पशुपालन पदाधिकारी किशनगंज, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र किशनगंज, जिला परियोजना प्रबंधक किशनगंज, कार्यपालक अभियंता विद्युत किशनगंज / बहादुरगंज, सहायक निदेश पौधा संरक्षण किशनगंज, सहायक निदेशक रसायन किशनगंज उपस्थित थे।