कैमूर:जिले के 305 केंद्रों पर आयोजित होगा समर कैंप,पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के 305 केंद्रों पर समर कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोई बच्चा पीछे नहीं माता भी छूटे नहीं अभियान के अंतर्गत जिले के 305 केंद्रों पर 1 से 30 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए एसआरपी डॉक्टर बाबूलाल राम ने बताया कि राज्य स्तर पर एसआरपी को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। समर कैंप में कक्षा चार, पांच एवं छह छात्र भाग लेंगे।






जो अपनी कक्षा में अन्य छात्रों के कमजोर हैं। ऐसे बच्चों को एक रूम से 30 जून तक चलने वाले समर कैंप में उनके पाठ्यक्रम का अभ्यास कराया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों के द्वारा अपने टोले में 15 से 45 वर्ष की और महिलाओं को साक्षर बनाया जाएगा। महिलाओं को बैंक से पैसे की निकासी, बैंक में खाता खुलवाने, योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारियों को आवेदन लिखने जैसी बुनियादी बातों की जानकारी दी जाएगी। समर कैंप के लिए जिलास्तरीय केआरपी का प्रशिक्षण 25 मई से जिला शिक्षा कार्यालय के सभाकक्ष में दिया जाएगा। इसके बाद प्रखंड स्तरीय शिक्षा सेवकों का प्रशिक्षण 28 मई तक हर हाल में संपन्न करा देना है। प्रशिक्षण के समय केआरपी को प्रशिक्षण कीट एवं केंद्र संचालन की सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।








कैमूर:जिले के 305 केंद्रों पर आयोजित होगा समर कैंप,पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान