कैमूर :झूठा आरोप लगानेवाले पहले अपना गिरेबान झांक ले-नप अध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा बेवजह आरोप लगानेवाले साबित कर दे तो छोड़ देंगे राजनीति


दो साल दस महीने के अपने कार्यकाल में कराये गये कार्यो को बताया भ्र्ष्टाचार मुक्त

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):


भभुआ सदर.नगर पर्षद चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है नप की राजीनीति भी अब वैसे ही गरम होने लगी है.अपने ऊपर राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड सहित लगे अन्य आरोपों पर मंगलवार को नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य ने इसे उनके प्रतिद्वंदियों के द्वारा मनगढ़ंत,बेबुनियाद और झूठा आरोप लगाने की बात कही है.अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य ने बताया कि,उन्होंने ना तो राशन कार्ड बनवाने के लिये अप्लाई किया था और ना ही आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने का.कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते पिछले पांच सालों से इसी प्रकार का फर्जी और मनगढ़ंत आरोप लगाते आ रहे है.






लेकिन लगाए गये एक भी आरोप साबित नही किये जा सके है.केवल पब्लिक को उनके खिलाफ भड़काने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है.अगर लगाए गये आरोप को कोई साबित कर दे या किस राशन दुकान से उनके यहां राशन जाता है इसकी जानकारी दे दे तो वह राजीनीति छोड़ देंगे.उन्होंने.बताया कि उनके जानकारी के बगैर ही सरकार द्वारा 2011 के जनगणना के अनुसार उनका और उनके परिवार का गोल्डन कार्ड बना दिया गया.इसके अलावे उनका राशन कार्ड किसके द्वारा बनाया गया इसकी भी उन्हें जानकारी नही है.हालांकि आयुष्मान कार्ड को कैंसिल करने के लिये उन्होंने विभाग से संपर्क साधा था लेकिन बताया गया कि फिलहाल कार्ड को कैंसिल करने का कोई प्रावधान नही है.वैसे वह स्वयं तीन लाख की मेटलाइफ और पांच लाख के मेडिक्लेम के तहत मेडिकल कार्ड बनवाये हुए है.इसलिये प्रतिद्वंदियों द्वारा उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए जा रहे वह पूरी तरह से निराधार है.क्योंकि जो भी आरोप लगाये गये वह सरकार स्तर पर भी साबित नही हो सके है.वह काम कर शहर का विकास कर रहे है तो उनके ऊपर आरोप लगा हतोसाहित किया जा रहा है।









कैमूर :झूठा आरोप लगानेवाले पहले अपना गिरेबान झांक ले-नप अध्यक्ष