तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सागर चन्द्रा

शहर से सटे मस्तान चौक के निकट तेजरफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ठाकुरगंज खेलाभीट्टा निवासी घायल जैदुल और मोहसीन चकला बेलवा में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए बाइक से आ रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों हादसे का शिकार हो गए।

घटना के बाद दोनों घायल काफी देर तक बीच सड़क पर घायल पड़े रहे। जबकि मौके पर उमड़ी भीड़ तमाशबीन बनकर वीडियो बनाती रही। उसी दौरान जिला परिषद नासिक नादिर किशनगंज आने के क्रम में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अपने वाहन में लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया।









तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल