नर्सिंग होम से पुलिस ने किया था शराब बरामद
फरार नामजद आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस
किशनगंज /सागर चन्द्रा
टेउसा कैलाश चौक के निकट स्थित तौहीद नर्सिंग होम के ऊपरी तल से शराब बरामदगी मामले में मुख्यालय के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने नर्सिंग होम को सील कर दिया। रविवार को टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ कैलाश चौक पहुंचे और नर्सिंग होम में सरकारी ताला जड़ कर उसे सील कर दिया। पुलिस के द्वारा नर्सिंग होम को सील करता देख मौके पर तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन पुलिस ने उन्हें दूर कर दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करी के धंधे में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि गत मंगलवार देर रात टाउन थाना पुलिस ने कैलाश चौक स्थित अकलीमा खातून के दो मंजिला मकान में संचालित तौहीद नर्सिंग होम में छापेमारी कर 25 लीटर शराब बरामद किया था और मौके से ही बालीचुक्का निवासी नर्सिंग होम संचालक तौहीद आलम को गिरफ्तार किया था।
घटना के वक्त आरोपी शराब की खेप को होम डिलीवरी करने के उद्देश्य से कार में रख रहे थे। लेकिन ऐनवक्त पर पुलिस ने छापेमारी कर भंडाफोड़ कर दिया। मामले को लेकर टाउन थाना में सात लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस ने मौके से गिरफ्तार नर्सिंग होम संचालक तौहीद आलम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शेष बालीचुक्का निवासी आरोपी असलम, साबीर, फरीयाद, नूरइस्लाम, पप्पू और जावेद की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त डब्ल्यू बी 74 एएक्स 7355 नंबर के काले रंग की क्रेटा कार की तलाश भी शुरू कर दी गई है। घटना के वक्त छापेमारी करने के लिए पहुंची पुलिस टीम को देख शेष आरोपी कार पर सवार होकर बंगाल की दिशा में फरार हो गया था। उस कार में 6 – 7 कार्टून शराब लदा था। वहीं टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है ऐसे में नर्सिंग होम से शराब की बरामदगी गंभीर मामला है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।