बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फुलवरिया बाजार में जलजमाव से लोग परेशान

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार से रुक- रुक कर हो रही बेमौसम तेज आंधी के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इलाके के हाट बाजारों में नाले के आभाव व अतिक्रमण से सड़को पर किचड़ और पानी नजर आ रहे है, जिससे राहगीरों को आवागमन हेतू कठिनाई झेलनी पड़ रही है। प्रखंड के प्रमुख बाजार फुलबरिया में फुटकर विक्रेताओ द्वारा जगह के आभाव में सड़को पर ही दुकान लगाई जाती है,लेकिन सड़को पर जलजमाव से बेचारे गरीब दुकानदार अपनी दुकान भी नही लगा पा रहे।

वहीं रबी फसलों को भी नुकसान हो रहा है। तेज बारिश से खेतों में खड़ी और काटकर रखी गई फसलें भीग गई और मूंग के खेतों में जल जमाव से फसल सड़ने की संभावना जताई जा रही है । इससे जहां उपज की गुणवत्ता प्रभावित होगी, वहीं उत्पादन भी कम मिलेगी। कई किसानों के मुंह आया निवाला छीन जाएगा।बेमौसम बारिश से किसान सहित आमजन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। वर्तमान में ज्यादातर खेतों में रबी फसलें पककर तैयार है, वहीं कुछ किसानों ने कटाई कार्य शुरू कर दिया है। कटी हुई फसलें खलिहानों में पड़ी है।क्षेत्र में हुई तेज आंधी व बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।











बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी