भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर के जांच की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में दर्जनों नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के ही किए जा रहे हैं संचालित

भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की कही बात

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों की जांच की मांग और कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक की अध्यक्षता में भाजयुमो प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सदस्यों ने बताया कि किशनगंज सहित आसपास के इलाकों में अनेको जाँच घर, डाईग्नोस्टीक सेन्टर एवं नर्सिंग होम का अवैध संचालन हो रहा है। जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नगर परिषद् कार्यालय या स्वास्थ विभाग में नहीं है। साथ ही ऐसे जाँच घरों में संबंधित चिकित्सक भी उपलब्ध नहीं है और न ही मानकों का पालन किया जाता है। के अनुरूप मशीने उपलब्ध है।






नर्सिंग होम में केवल चिकित्सको के नाम के बोर्ड लगे होते हैं। मरीजों की बुनियादी सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रखा जाता है। इतना ही नहीं झोला छाप डाक्टरों या दलालों के माध्यम से इन नर्सिंग होम में गरीब और असहाय मरीजों को भर्ती करा कर मोटी रकम की उगाही की जाती है। नतीजतन आये दिन मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो जाती है। लेकिन नर्सिंग होम संचालक मरीज के परिजनों को मोटी रकम अदा कर मामले को रफादफा कर देते हैं। इन नर्सिंग होम में अवैध और असुरक्षित तरीके से गर्भपात भी किया जाता है।

इस मौके पर भाजयुमो सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से शल्यचिकित्सक पदाधिकारी के साथ पाँच सदस्यीय टीम का गठन करने और सभी नर्सिंग होम और जाँच घर का निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की। इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, साहिल कुमार, वीरेंद्र तिवारी, राहुल साह, मयंक सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर के जांच की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन