किशनगंज / सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने घर से भटक कर किशनगंज पहुंची युवती को सकुशल बरामद कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। 24 घंटे से गायब युवती को सकुशल परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू उमड़ पड़े। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज खाड़ीबस्ती निवासी सोनम प्रवीण सोमवार को जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी।
लेकिन रास्ता भटक कर वह किशनगंज पहुंच गई। लहरा चौक के निकट उसे बदहवास भटकता देख कुछ मनचले उसके पीछे पड़ गए। लेकिन एक सज्जन व्यक्ति ने उसे अपने संरक्षण में लेकर टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और युवती को थाना लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान युवती ने अपनी आपबीती सुनाई। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता के परिजनों से संबंध स्थापित कर उसे सकुशल हवाले कर दिया।