किशनगंज :तेज आंधी से पेड़ हुआ धराशाई, बहादुरगंज-दिघलबैंक रूट पर घंटों आवागमन हुआ बाधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आंधी और मूसलाधार बारिश से मक्का, आम और लीची की फसलों को पहुंचाया का काफी नुकसान

किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी

सोमवार आधी रात को ऑंधी की चपेट में आकर बहादुरगंज प्रखंड के देवोत्तर बिरनियॉं में एक विशाल पेड़ धारासायी होकर गिर गया । जिसकी वजह से रात से हीं दिघलबैंक जाने बाली सड़क के आवागमन बाधित हो गया ।सड़क पर पेड़ गिरने की वजह से घंटो इस रूट पर यातायात करने वालो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।






स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की तेज ऑंधी में सौ साल पुराना पेड़ बीचों बीच बहादुरगंज दिघलबैंक पथ पर धारासायी हो गया ।उक्त पेड़ बगल के एक चायबाली साबित्री देवी के आवासीय घर पर गिरा ।जिससे घर में बैठी साबित्री देवी आंशिक रुप से चोटिल हो गई है ।हलॉकि इस पेड़ के गिरने से घर के लोगों की जान तो बच गई है ,पर आवासीय घर तहसनहस होकर बिखर गया ।वहीं रात को ऑंधी से गिरे इस पेड़ के कारण दिन के 2.00 बजे तक आवागमन अवरुद्ध रहा।वहीँ रात आई ऑंधी ने आस पास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है ।जहाँ दर्जनों बड़े छोटे पेड़ों सहित कई घरों के छप्परों को उड़ाकर धारासायी कर दिया है ।जिस कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। वही तेज आंधी की वजह से मक्के की खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिसके बाद किसान परेशान है ।









किशनगंज :तेज आंधी से पेड़ हुआ धराशाई, बहादुरगंज-दिघलबैंक रूट पर घंटों आवागमन हुआ बाधित