एक जून से सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम से बनेगी हाजिरी उप विकास आयुक्त ने दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

एक जून से सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। इस संबंध में विकास आयुक्त अजय तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बायोमैट्रिक अधिष्ठापन से संबंधित बैठक की गई।जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

बैठक के क्रम में बताया गया कि कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निमित्त कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी एवं पदाधिकारी के दैनिक उपस्थिति दर्ज करने हेतु बायोमैट्रिक व्यवस्था किया जाना है। जो दिनांक एक जून 2022 से अनिवार्य रूप से सभी कार्यालयों में प्रारंभ किया जाना है।

बायोमैट्रिक व्यवस्था अंतर्गत सभी सीएफएमएस एडमिन को अति शीघ्र बायोमैट्रिक अधिष्ठापन हेतु निर्देश दिया गया है। बायोमैट्रिक व्यवस्था प्रत्येक 40 कर्मी पर एक या उससे अधिक होने पर दो लगाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।











एक जून से सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम से बनेगी हाजिरी उप विकास आयुक्त ने दिए निर्देश