सुनील कुमार, पिपरा, (सुपौल)
पिपरा (सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र में अपराधियों की धमक ने लोगों की नींद हराम कर दी है। अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहा है और पुलिस सिर्फ मामला दर्ज करने में लगी हुई है। मंगलवार की दोपहर दो अलग-अलग जगहों से 22 हजार की लूट की सूचना मिली है। पहली घटना कटिन चौक के पास किसनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी ओमप्रकाश कुमार से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 7 हजार नगदी सहित मोबाइल, एटीएम कार्ड लूट लिए।
वहीं दूसरी घटना पिपरा-सुपौल मुख्यमार्ग एनएच-327 ई पर लिटियाही बड़ी नहर पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के कुंडा से वारकर फाइनेंस कर्मी सिमराही निवासी आशीष सिंह से 15 हजार रुपये लूट लिए। एक ही दिन लूट की दो घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई है। थाना अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने बताया कि लूट की किसी भी मामले का आवेदन अभी तक नहीं मिला है। जिसके साथ घटना घटी है उससे संपर्क किया जा रहा है।