कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
पीएचइडी विभाग ने जिले के बंद पड़े 3222 चापाकल को ठीक कराया है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश के बाद पीएचईडी विभाग चापाकल की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए लोक पथ प्रमंडल भभुआ के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी 11 प्रखंडों में पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु चलंत मरम्मती दलों द्वारा प्रतिदिन 30 से 40 चापाकल मरम्मत किए जा रहे हैं। अब तक जिले में 3222 चापाकल मरम्मत कर चालू कर दिया गया है।
किसी भी सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्या की सूचना भभुआ जिला के प्रमंडल कार्यालय पीएचडी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06189-223445 पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक सूचना दी जा सकती है। अनुसूचित जाति जनजाति टोला में के कुल लक्ष्य 102 के विरुद्ध अभी तक 27 चापाकल का निर्माण कार्य किया जा चुका है शेष कार्य प्रगति पर है। पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर विभाग के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या पर जानकारी दी जा सकती है। गौरतलब हो कि भीषण पेयजल संकट की वजह से सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए चापाकाल बंद होने की वजह से लोगों को पीने की पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कैमूर के पहाड़ी प्रखंडों में पेयजल की घोर किल्लत को देखते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्राथमिकता के साथ चापाकलो को ठीक करने का निर्देश दिया है।