मवेशी, फेनसेडिल, गांजा व अन्य प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती
रिपोर्ट /सागर चन्द्रा
सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार तस्करो एवं अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ।ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। रविवार को 06 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी अर्जुन के सीमा प्रहरियांे ने 02 बांग्लादेशी नागरिकों जिसकी पहचान एमडी गिल्लू पुत्र स्वर्गीय गयाशुदीन निवासी गांव-लालपुर (इरशती), पीएस-लालपुर, जिला-राजशाही (बीडी) अपने बेटे के साथ तथा एक भारतीय दलाल जिसकी पहचान माधब दास पुत्र संतोष के साथ दास, गांव-मजबरी, थाना-भक्तिनगर, जिला-जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के रूप मे किया गया है।
बीएसएफ द्वारा बताया गया कि तीनों को उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध तरीके से भारतीय दलाल दोनो बांग्लादेशी नागरिकों को सिलीगुड़ी तक यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहा था।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दोनों बांग्लादेशी नागरिक जीविका के लिए जयपुर, राजस्थान जाना चाहते थे। पकड़े गये सभी नागरीकों को पुलिस स्टेशन कुचलीबारी को सौंप दिया गया है।
वही बीएसएफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार और सोमवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 25 मवेशी, 176 बोतल फनसेडिल, 06 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 5,33,738/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में इन वस्तुओं को तस्करी करने की कोशिश कर रहे थें।