एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु ने अपना मोबाइल नंबर किया सार्वजनिक
पुलिस ने जिले के भू माफियाओं को किया चिन्हित
किशनगंज /सागर चन्द्रा
कर्ज दिलाने के नाम पर जिले की भोली भाली जनता से बिचौलियों के द्वारा अवैध उगाही और ठगी करने मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ऐसे बिचौलियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। वहीं एसपी इनामुल हक मेगनू ने बताया कि आये दिन फोन एवं अन्य माध्यमों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है। कुछ लोग ऋण प्राप्त करने के लिए बिचौलियों को पैसा दे देते हैं। बिचौलिया लोगों से नन बैकिंग फाईनेंसियल कॉर्पोरेशन में जमा करने के नाम पर रूपये लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना लेता है। जबकि कुछ बिचौलिये लोगों को नौकरी दिला देने का झांसा देकर रुपये ऐंठ लेता है।
पासपोर्ट एवं वीजा बनाने के नाम पर भी बिचौलियों के द्वारा आम लोंगो से रूपये की ठगी की जाती है। प्रायः ऐसा भी देखा जाता है कि भूमाफियाओं के द्वारा भोले-भाले लोगों खासकर कमजोर वर्ग की महिलाओं की भूमि पर कब्जा कर लिया जाता है। ऐसी स्थिति में एसपी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोन दिलाने, एनबीएफसी में रूपये जमा करने, नौकरी के लिए तथा पासपोर्ट एवं वीजा बनाने में अलग से रूपये कहीं नहीं लगता है। जानकारी के अभाव में बिचौलियों द्वारा काम कराने के नाम पर रूपये की ठगी कर लिया जाता है।
यदि इस तरह का कार्य कराने के नाम पर किसी बिचौलियों द्वारा रूपये की मांग की जाती है तो वे अपने स्थानीय थाना में जाकर बिचौलियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायें। स्थानीय थाना द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा तथा बिचौलियों के विरूद्ध विधि-सम्मत् कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने बताया कि जिले के भूमाफियाओं को पुलिस द्वारा चिन्ह्ति किया गया है। साथ ही उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसी किसी भी घटना के बाद फौरन नजदीकी थाना या पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दें। इस मौके पर एसपी ने अपने मोबाइल नंबर 9431822999 को सार्वजनिक करते हुए जिले वासियों से तुरंत घटना की जानकारी देने की अपील की। ताकि बिचौलियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जा सके और लोंगो को उनके चंगुल में फंसने से बचाया जा सके।