किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से धर्मगंज रेल फाटक संख्या एसके 314 पर आरपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ के द्वारा बेवजह ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग करना, रेल गेट पर धक्का मारना और ट्रेनों पर पत्थरबाजी करना आदि को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और इनके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन धर के नेतृत्व में चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान लोगो को बताया कि आपात स्थिति में ही चेन पुलिंग का उपयोग किया जाता हैं।
बेवजह चेन पुलिंग करने पर दंड का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन में पत्थर ना फेंके क्योंकि ट्रेन में बैठे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे फाटक बंद हैं तो उसके खुलने का इन्तेजार करें। जल्दबाजी में रेलवे फाटक पार करने से जान का खतरा भी हो सकता है। कानून तोड़ने वाले के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाऐगी। उन्होंने कहा कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, उसे नुकसान ना पहुंचाऐं। अभियान के दौरान नशाखुरानी गिरोह, बच्चा चोर गिरोह आदि के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर आरपीएफ एस आई प्रीति कुमारी, एनके बैरवा, एनएम माथुर सहित कई अन्य आरपीएफ अधिकारी और जवान मौजूद थे।