कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा अनाज पकड़ कर लोगो ने प्रशासन को सौंपा

SHARE:

किशनगंज /संवाददाता

किशनगंज जिले में वर्षो से अनाज के काले कारोबारी सक्रिय हैं जो की गरीबों के हक पर सेंधमारी करते आ रहे हैं ।जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की मिलीभगत से यह सारा खेल सालो से चल रहा है ।

दरअसल पूरा मामला कोचाधामन का है जहा ग्राम पंचायत बगलवाड़ी अंतर्गत चड़िया मदरसा के पास जन वितरण प्रणाली डीलर के द्वारा तकरीबन 70 से 80 बोरी गरीबों का अनाज जो कि अवैध रूप से कालाबाजारी कर बेचने के क्रम में, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनाज और गाडी़ सहित गुरुवार की रात के तकरीबन 12:30 बजे पकड़ा गया।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशफी ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी और गाड़ी और अनाज सहित सुपूर्द कर दिया है।वही पूरे मामले पर एसडीएम अमिताभ गुप्ता ने फोन पर बताया की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है और मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई