सुपौल /राजीव कुमार
मध निषेध चेक पोस्ट वीरपुर ने शेलेशपुर एसएसबी बीओपी के समीप से दोनों नशेड़ियों को नशे के हालत में हिरासत में लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मध निषेध चेक पोस्ट वीरपुर के स्पेक्टर पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भारत नेपाल सीमावर्ती भीमनगर के शैलेशपुर एसएसबी बीओपी चेक पोस्ट के समीप से नेपाल से दो व्यक्ति नशे के हालत में आ रहे जिन्हें जांच कर गिरफ्तार किया गया है ।जिसे सुपौल न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पकड़े व्यक्ति एमडी मलजुम और अरविंद कुमार चौधरी के रूप में पहचान की गई है।
Post Views: 167