किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के निशंद्रा पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क से मूसलडांगा गांव तक जिला परिषद् योजना से निर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम एवं अन्य ग्रामीणों ने मिलकर किया। उन्होंने कहा की जनता ने मुझे तीसरी बार जिम्मेदारी दी है, मैं इसे निभाने में कहीं कसर नहीं रखूंगा। मेरा सपना हैं मेरे क्षेत्र की सभी सड़कें पक्की हो और कीचड़ से मुक्त रहे।
मालूम हो की जिला परिषद् पंचम राज्य वित्त आयोग प्रतिनिधायन शीर्ष से सात लाख उनपचास हजार नौ सौ (7,49,900/) से सड़क का निर्माण पूरा किया गया है। काफी दिनों से इस सड़क के निर्माण को ले ग्रामीणों की मांग थी, सड़क बन जाने से जहां लोगों को कीचड़ से मुक्ति मिली वहीं आम जन में खुशी का माहौल है।
इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि नासिर, सरपंच प्रतिनिधि बाबर, मुजाहिर आलम, असलम आलम, जफर मामून गुड्डू, मुबस्सिर राज, शहजाद आलम, अकबर आलम, सादाब अंजुम, उबेदूर रहमान, साबिर आलम, मतलुब, फारूक, हेसबुल, तौहीद, आजाद, जाकिर आलम इत्यादि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।