बिहार :शहीद की पत्नी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

SHARE:

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई 15/16 जून को झड़प में बिहार के वीर सपूत कुंदन कुमार वीरगति को प्राप्त हुए थे जिसके बाद शहीद कुंदन कुमार की पत्नी को आज जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया ।

मालूम हो कि सुल्तानपुर गांव मोहीउद्दीन नगर प्रखंड,समस्तीपुर के शहीद अमन कुमार की पत्नी को समाहरणालय संवर्ग में नि०व०लि के पद पर नियुक्त करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई