किशनगंज ! नामांकन पखवाड़ा के तहत बच्चो का सर्वे कर करवाया गया विद्यालय में नामांकन

SHARE:

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


01जुलाई से 15जुलाई तक चलने वाली नामांकन पखवाड़ा के तहत मुख्यमंत्री अक्षर आँचल योजना में कार्यरत एसआरजी तृप्ति चटर्जी के द्वारा मंगलवार के दिन भौरादह पंचायत में कार्यरत शिक्षा सेवकों का सर्वे कार्य का अनुश्रवण किया साथ ही सर्वे के दौरान विद्यालय से क्षितिज एव प्रवासी बच्चों का नजदीकी सरकारी विद्यालय में नामांकन करवाने का कार्य भी किया गया।

इस सम्बंध में एसआरजी तृप्ति चटर्जी ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में पूरे जिले में कार्यरत शिक्षा सेवियों एवम तालीमी मरकज कर्मियों को नामांकन पखवाड़ा के सर्वे कार्य में लगाया गया है ताकि कोई भी बच्चा विद्यालय से अनामांकित न रहे एवम सभी बच्चे शिक्षा को ग्रहण कर सकें।

यह सर्वे कार्य शिक्षा सेवियों एव तालीमी मरकज कर्मियों के माध्यम से विद्यालय पोषक क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जा-जाकर डोर टू डोर किया जाना है।इसी कड़ी में मंगलवार के दिन भौरादह पंचायत में कार्यरत शिक्षा सेवी के साथ मिलकर एकघरिया टोला, कचहरी टोला एवम रामचर भौरादह में किया गया एवम कार्यरत शिक्षा सेवी दिनेश कुमार को एसआरजी ने कई अहम दिशा निर्देश भी दिए।

सबसे ज्यादा पड़ गई