शिक्षक की भूमिका में दिखे एसडीएम,बच्चो से पूछे सवाल

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

शिक्षक की भूमिका में दिखे आज किशनगंज एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ।दरअसल एसडीएम श्री गुप्ता आज किशनगंज के अपग्रेड मिडिल स्कूल टेऊसा का निरीक्षण करने पहुंचे थे ।जहा उन्होंने निरीक्षण के दौरान व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही बच्चो से न सिर्फ सवाल किया बल्कि छात्रों को कई टिप्स भी दिए ।

करीब आधे घंटे तक वो क्लास में मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने बारी बारी से बच्चो से कई सवाल पूछे ।एसडीएम के सवालों का जवाब देकर बच्चे भी प्रसन्न दिखे ।वही उन्होंने निरीक्षण के क्रम में मिड डे मील की भी जांच की और शिक्षकों को भी सख्त निर्देश उनके द्वारा दिया गया। गौरतलब हो की बीते महीने औचक निरीक्षण के दौरान इसी स्कूल केअधिकांश शिक्षक विद्यालय से गायब मिले थे ।











सबसे ज्यादा पड़ गई