डीजीपी के आदेश पर कैमूर पहुंचे डीआईजी उपेंद्र शर्मा, महिला थाना व एससी/एसटी थाना का किया निरीक्षण

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

पटना पुलिस मुख्यालय के आदेश पर कैमूर पहुँचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र शर्मा महिला थाना और एससी एसटी थाना का किया निरीक्षण, आज गुरुवार को पटना से बिहार डीजीपी के आदेश पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेंद्र शर्मा कैमूर के महिला थाना और एससी एसटी थाना का निरीक्षण किया।






लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों थाने में फाइलों की जांच की वही डीआईजी ने आगे बताया कि यह निरीक्षण बिहार डीजीपी के आदेश पर हुआ है इसके लिए कुछ बिंदु निर्धारित किए गए हैं डीजीपी ने हर जिले के मुख्य थाना का निरक्षण करने को कहा है ये निरक्षण मुख्य रूप से कांडों का निष्पादन और गिरफ्तारी के लिए हुआ है मैंने कैमूर एसपी को जो दिशा निर्देश दिए उसका पालन कराया जाएगा ।वही मौके पर एसपी, डीएसपी सहित बहुत से पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद रहे ।











सबसे ज्यादा पड़ गई