कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की जमीन पर अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी निर्माण के लिए सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है।इस बारे में अपर समाहर्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा सभी अंचलाधिकारी को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं।बता दें कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिला पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए चहारदीवारी निर्माण हेतु निर्देशित किया है।
जिसमें कहा गया है कि जिला अंतर्गत अवस्थित वैसे सरकारी विद्यालय जिसमें चारदीवारी के अभाव में स्थानीय लोगों द्वारा विद्यालय की भूमि का अतिक्रमण किए जाने की सूचना विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हो रही है। जो एक गंभीर विषय है इस मामले में कहा गया है कि विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय के अतिक्रमण किए हुए भूमि को मुक्त कराने एवं चारदीवारी निर्माण कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। स्कूलों में चारदीवारी नहीं होने से छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ता है। विभागीय निर्देश के आलोक में जिले में अतिक्रमण किए गए विद्यालयों को चिन्हित करते हुए वहां अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।






























