कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कैमूर के 7662 छात्र शामिल होंगे। गौरतलब हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया की प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया गया है। छात्रों की सुविधा के लिए सभी प्रखंडों के छात्रों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद छात्रों की सहूलियत को देखते हुए प्रखंडों में ही इस बार परीक्षा केंद्र छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रखंड मुख्यालय के नजदीकी स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में जिले के 7,662 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में वर्ग 6 में नामांकन के लिए होने प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया प्रतिभावान छात्रों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए जिले के 7,662 छात्र छात्राओं ने वर्ग 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र चयनित किए गए हैं।जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए जिले के सभी प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।





























