किशनगंज :बाइक सवार बदमाश 70 हजार रूपये छीन कर हुए फरार

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में बेखौफ बदमाशो द्वारा दिन दहाड़े 70 हजार रुपए की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि शहर के डे मार्केट में बाइक सवार बदमाश दालखोला निवासी मनोज कुमार दास से 70 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए ।

पीड़ित द्वारा बताया गया की एसबीआई से राशि निकासी के बाद कुछ रुपए उन्होंने पीएनबी बैंक में बेटे को भेजा और दवा खरीदने के लिए मॉडर्न मेडिकल में जा रहे थे की तभी पीछे से आए बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए ।

पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत करने की बात कही गई है ।बता दे की बुधवार को भी लुटेरों ने नगर परिषद के कर्मी को शिकार बनाया था और 49 हजार की छिनतई की गई थी। आए दिन हो रही छिनतई की घटनाओं से लोगो में भय का माहोल देखा जा रहा है।











सबसे ज्यादा पड़ गई